हेमंत शर्मा, इंदौर। एमपी पीएससी की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रविवार रात 12 बजे बंद हो जाएंगे। 19 जनवरी से यह प्रक्रिया शुरू हुई थी। त्रुटि सुधार 22 जनवरी से 20 फरवरी तक किया जा सकेगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 अप्रैल को जारी होंगे। 28 अप्रैल को यह परीक्षा होगी। इस परीभा में शामिल होने के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
पहले 60 फिर 110 पद अब और बढ़ेंगे
जब विज्ञापन जारी हुआ तब 60 पद थे। अब 110 पद हैं। आगे और पद बढ़ेंगे। 55 जिलों में यह प्रारंभिक परीक्षा होगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम और सतना जैसे पुराने जिलों के साथ ही मैहर, पांढुर्णा, मऊगंज में भी सेंटर बनाएं जाएंगे।
ये है प्रमुख पद
इस बार 15 डिप्टी कलेक्टर, 22 पद डीएसपी, 7 पद अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त और 10 पद वाणिज्यिक कर निरीक्षक के हैं। बाकी अन्य पद हैं।
इधर, 3 मार्च को होगी सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा
पीएससी ने सहायक प्राध्यापक भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। 3 मार्च को यह एग्जाम होगी। परीक्षा 8 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होना है। बॉटनी, कॉमर्स, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, होम साइंस, गणित और संस्कृत की परीक्षा होनी है। जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 2 जून को प्रस्तावित है। जबकि तीसरे चरण की नवंबर में होना है। राज्य शासन ने सहायक प्राध्यापक के 1669 पदों के लिए तीन चरणों में परीक्षा की घोषणा की थी।
इनकी आगे बढ़ी तारीख
इसके साथ ही लाइब्रेरियन व खेल अधिकारी के पदों की भी परीक्षा आगे बढ़ गई है। एडमिट कार्ड 25 तक आएंगे। पीएससी ने सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, उज्जैन, शहडोल, मुरैना और रीवा में केंद्र बनाए हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट आधारित है। 25 फरवरी तक एडमिट कार्ड जारी होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक