लखनऊ. अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी की घोषणा की है. उनकी पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी है. सोमवार को मौर्य ने पार्टी का झंडा लांच किया. नीला, लाल और हरे रंग की पट्टी वाले इस झंडे में बीच में RSSP लिखा हुआ है.
बता दें कि स्वामी प्रसाद ने 13 फरवरी को सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया था. 7 दिन बाद ही उन्होंने पार्टी की घोषणा कर दी. राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) साहेब सिंह धनगर की है. मौर्य ने इसे री-लॉन्च किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली को सम्बोधित करेंगे. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी शामिल होंगे.
बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य पिछले कई दिनों से बगावती तेवर अपनाए हुए थे. राज्यसभा चुनाव के टिकट देने में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की उपेक्षा का आरोप लगा रहे थे. बाद में स्वामी ने यह भी कहा कि वह समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की बयानबाजी से आहत हैं. सोमवार को उन्होंने अपने लिए नया रास्ता चुन लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक