स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जिस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि इस मैच में विराट कोहली एक और बड़े क्रिकेटर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
कोहली कर सकते हैं इस क्रिकेटर के रिकॉर्ड की बराबरी
दरअसल विराट कोहली इन दिनों अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, पिछले मैच में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, कोहली के इंटरनेशनल टेस्ट करियर का ये 24वां शतक था, और अब अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दूसरे टेस्ट मैच में भी शतक जड़ देते हैं तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इजमाम उल हक के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं, इजमाम उल हक के टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक हैं, और विराट कोहली एक शतक लगाते ही इस आंकड़े की बराबरी कर लेंगे। इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं तेंदुलकर के नाम 51 टेस्ट शतक हैं, 45 टेस्ट शतक के साथ साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस दूसरे नंबर पर हैं, विराट कोहली अभी इस मामले में 21वें पोजिशन पर हैं।
हैदराबाद में दूसरा टेस्ट मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा, मुकाबले की शुरुआत 12 अक्बूटर से होगा, सीरीज का पहला टेस्ट मैच जो कि राजकोट में खेला गया, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और बड़े रन के अंतर से हराया, और अब टीम इंडिया की नजर सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी जीत दर्ज कर कैरेबियाई टीम का क्लीन स्वीप करने पर रहेगी।