रायपुर. स्टील अथारिटी आफ इंडिया के भिलाई प्लांट के नए CEO के रुप में डा. अरुण कुमार रथ की नियुक्ति सरकार ने कर दी है. डा. रथ अभी दुर्गापुर स्टील प्लांट के CEO के रुप में काम कर रहे हैं.
दरअसल, भिलाई स्टील प्लांट में हुए हादसे के बाद वहां के CEO एम. रवि कुमार को हटा दिया गया था. इसके साथ ही प्लांट के डीजीएम एनर्जी औऱ जीएम सेफ्टी को भी निलंबित कर दिया गया था.
आईएएस डा. अरुण कुमार रथ भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वे भारत सरकार के नवीकरण उर्जा मंत्रालय के विशेष सचिव औऱ वित्तीय सलाहकार भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट यानि कि बीएसपी के इतिहास में हुए सबसे बड़े हादसे में एक अधिकारी समेत 12 लोगों की मौत हो गई थी. हादसा उस वक्त हुआ जब प्लांट में एक क्षतिग्रस्त गैस पाइप लाइन का मेंटीनेंस किया जा रहा था. उसी दौरान प्लांट में गैस पाइप लाइन में धमाका होने के कारण आसापास काम कर रहे कर्मचारी चपेट में आ गए. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई.
केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने मृतकों के परिजनों को 30 लाख का मुआवजा देने की घोषणा करने के साथ गंभीर रुप से घायलों को 15 लाख की सहायता औऱ मामूली रुप से घायलों को दो लाख की सहायता देने की घोषणा की है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि मृतकों औऱ हताहतों के परिजन यदि नौकरी करना चाहेंगे तो उनके लिए स्टील प्लांट में नौकरी की भी व्यवस्था की जाएगी.