फगवाड़ा. पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने एक आरोपी प्रदीप कुमार निवासी खलवाड़ा कॉलोनी, फगवाडा जिला कपूरथला को तहसीलदार और मैनेजर फर्द केंद्र फगवाड़ा के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम के विरुद्ध यह मुकद्दमा तहसील फगवाड़ा के गांव माधोपुर के निवासी मनजीत सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन में दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है. प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उसकी पत्नी ने पैतृक जमीन के विरासती इंतकाल सम्बन्धी एक दरखास्त तहसीलदार को दी है, जिसने वह अर्जी संबंधित पटवारी को भेज दी है परन्तु उपरोक्त मुलजिम इस केस में एक लाख रुपए की मांग कर रहा है क्योंकि उसने शिकायतकर्ता को काम पूरा करने का भरोसा देते हुए कहा है कि इस सम्बन्धी तहसीलदार और फर्द केंद्र का मैनेजर एक लाख रुपए रिश्वत मांग रहे हैं. विजीलैंस रेंज जालंधर ने शिकायत की पड़ताल करके
शिकायतकर्त्ता की तरफ से लगाए दोषों को सही और ठीक पाया है. इस रिपोर्ट के आधार पर उक्त दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में मुकद्दमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मुलजिमा को कल अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे जांच जारी है.
- केन-बेतवा परियोजना से बुंदेलखंड होगा हरा-भरा और समृद्धशाली, वीडी शर्मा बोले- PM मोदी ने अटल जी के सपने को पूरा करने का काम किया, कांग्रेस पर साधा निशाना
- कबूतर ने ले ली बुजुर्ग की जानः आरोपी पुलिस हिरासत में, जांच जारी
- एक और पुलिस चौकी में हुआ हैंड ग्रेनेड अटैक
- आवास योजना फर्जीवाड़े में बीडीओ पर FIR दर्ज कराने के आदेश से पलटा पदाधिकारी, कहा- कंफ्यूजन की वजह से…
- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 स्टार गेंदबाज