मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हत्या और चोरी का मामला सामने आया है। जहां बदमाशों ने चरवाहे को पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका दिया और 2 दर्जन से अधिक बकरियां लेकर फरार हो गए। जिसकी कीमत लाखों रुपये की बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना निरार थाना क्षेत्र टिकटौली गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि चरवाहे मातादीन साेमवार को बकरियां को चराने के लिए जंगल ले गया था, देर रात तक वह नहीं पहुंचा। इसके बाद परिजनों ने रात में ही उसे तलाशने लगे। मंगलवार काे उसका शव मंदिर के पास जंगलों में मिला। उसके गले में रस्सी लगा हुआ था। जांच में पाया गया कि चरावाह की हत्या कर जंगल में फेंका गया है।
परिजनों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस वारदात थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है। वहीं इस वारदात के बाद आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
मृतक के बेटे राजवीर कुशवाह ने बताया कि बदमाश पहले भी पिता से पांच हजार रुपये हफ्ता वसूली कर ले गए थे। उनका कहना था कि अगर हफ्ता दोगे तो जंगल में बकरी चरेंगे नहीं तो नहीं चराने देंगे। इस हफ्ते पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने पिता की हत्या कर दी और बकरियां भी चोरी कर ले गए।
मृतक के बेटे की मानें तो ठाकुर लाल के बेटे और दधिराम ने उसके पिता की हत्या की है। वहीं मृतक के भाई केदार ने बताया कि दधीराम ने मुझे से सात हजार पैस लिए तब मुझे बकरियां साैंपी है। चोरी हुई बकरियां दधिराम के पास मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक