आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में मंगलवार को युवाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं ने पटवारी परीक्षा और यूपी पुलिस भर्ती में धांधली का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की।

युवाओं का आरोप है कि पुलिस और पटवारी की भर्ती में जमकर धांधली हुई है। जिसे जिम्मेदारों ने भी स्वीकार किया है। इसके बाद भी अधिकारी पटवारियों की काउंसलिंग करवा रहे हैं। जिसका वह विरोध कर रहे हैं। युवाओं की मांग है कि पटवारी परीक्षा और पुलिस की भर्ती दोबारा से कराई जाए।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा को मिली धमकी: पत्र लिखकर बदनाम करने और जान से मारने की दी चेतावनी

परीक्षाओं में हुई धांधली की वजह से पात्र युवा नौकरी से वंचित रह गए। जबकि जिन लोगों की सेटिंग थी, वह अयोग्य होते हुए भी अच्छे नंबरों से पास हुए हैं। इसे उन्होंने होनहार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताकर इस परीक्षा को दोबारा से कराए जाने की मांग की है। इस दौरान युवाओं ने सीएम डॉ. माेहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।

नेपाली बाबा पहुंचे MP: मोहन यादव के CM बनने की भविष्यवाणी की थी, ज्ञानवापी को लेकर दिया ये बयान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H