EPFO Opened 15.62 Lakh Accounts : ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने दिसंबर-2023 में 15.62 लाख खाते खोले हैं, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा हैं. श्रम मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी पेरोल डेटा के मुताबिक, दिसंबर-2022 की तुलना में 4.62% ज्यादा पीएफ खाते खोले गए. Read More – Share Market Latest Update : शेयर बाजार ने भरी लंबी उड़ान, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

वहीं, नवंबर 2023 की तुलना में 11.97% ज्यादा खाते खोले गए. इस दौरान रिआर्ममेंट फंड बॉडी ने 13.95 लाख सदस्य जोड़े थे. महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और हरियाणा से अधिकतम सदस्यों ने भाग लिया है. इससे पता चलता है कि देश में रोजगार बढ़ रहा है.

8.41 लाख नये खाते खुले

ईपीएफओ की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में जुड़ने वाले 15.62 लाख ग्राहकों में से 8.41 लाख पहली बार ईपीएफ से जुड़े हैं, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा है और नवंबर 2023 की तुलना में 14.21% ज्यादा है. खास बात यह है कि ईपीएफओ में खाता खोलने वाले कुल नए सदस्यों में से 57.18% 18-25 वर्ष की आयु के लोग थे. वहीं, 12.02 लाख सदस्य ऐसे थे जो ईपीएफओ से बाहर हो गए थे और बाद में फिर से जुड़ गए.

पांच महीने में सबसे ज्यादा लोग EPFO से दोबारा जुड़े

12.02 लाख सब्सक्राइबर्स ईपीएफ से बाहर हो गए थे, लेकिन नौकरी पाने या बदलने के कारण दोबारा ईपीएफ के सदस्य बन गए हैं. यह आंकड़ा पिछले महीने नवंबर-2023 से 12.61% ज्यादा है और पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है.

महिलाओं की हिस्सेदारी 3.54% थी

ईपीएफओ के अनुसार, 8.41 लाख नए सदस्यों में से लगभग 2.09 लाख महिला ग्राहक थीं, जो नवंबर 2023 की तुलना में 7.57% अधिक है. इसके अलावा, दिसंबर महीने के दौरान शुद्ध महिला सदस्यों की संख्या लगभग 2.90 लाख रही, जो कि वृद्धि दर्शाती है. पिछले महीने की तुलना में लगभग 3.54%.