पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रंगे हांथ पकड़ा। कर्मचारी का नाम महेंद्र साहू बताया जा रहा है। आरोपी ने घाट सिमरिया में पदस्थ शिक्षक किशोर सिंह राजपूत से रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने बताया कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत घाट सिमरिया में पदस्थ थे। जिनका ट्रांसफर मेरासन हो गया था। लेकिन शिक्षक किशोर सिंह घाट सिमरिया में ही पोस्टिंग चाहते थे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग में आवेदन दिया था। इस दौरान विभाग में बाबू महेंद्र साहू ने शिक्षक से काम करवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त टीम से की। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।

अंधे कत्ल का खुलासा: जादू टोने के शक में युवक की कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या, आरोपी को इस बात का सता रहा था डर

शिक्षक ने की थी लोकायुक्त से शिकायत

बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत का उच्चपद पर प्रभार हुआ था। जिसके बाद एक माह ड्यूटी करने के बाद पुनः उन्हें पहले वाले विद्यालय घाट सिमरिया भेज दिया गया। जहां प्राचार्य के द्वारा उन्हें दोबारा ज्वाइन नहीं करने दिया और कहा कि जहां आपका उच्च पद पर प्रभार हुआ वहीं ज्वाइन करें। ज्वाइन कराने की एवज में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू के द्वारा शिक्षक से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

रेस्टोरेंट में बैठे नाबालिग पर लोहे की रॉड से किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, वारदात  CCTV में कैद 

जिला शिक्षा अधिकारी का नाम भी आ रहा सामने

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि शिक्षा विभाग में यह पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार शिक्षा विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों को लोकायुक्त की टीम के द्वारा दबोचा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H