अभिषेक अवस्थी, गंजबासौदा/विदिशा। शासकीय जन चिकित्सालय में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में एक मृतक की बॉडी 15 मिनट तक अस्पताल की टंकी के ओवरफ्लो से भीगती रही। आनन-फानन में चिकित्सकों ने जब कर्मचारियों को बताया कि बॉडी भीग रही है तो उसे सुरक्षित स्थान पर कर्मचारियों ने ले जाने लगे। लेकिन बॉडी जब तक पानी से भीग चुकी थी। इस घटना से अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें कि अंबा नगर के पास पैदल जा रहे तीन ग्रामीण लोडिंग ट्रक के पलटने से चपेट में आ गए थे। तीनों ट्रक के नीचे दब गए। जेसीबी की मदद से ग्रामीणों को बड़ी मस्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। तीनों गंभीर घायलों को शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 32 वर्षीय धर्मेंद्र चिढार को मृत घोषित कर दिया।
ट्रक ड्राइवर मौके से हुआ फरार
वहीं 80 वर्षीय गणेश राम अहिरवार की हालत भी गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर किया किया गया है। तीसरे व्यक्ति खूब सिंह का इलाज जारी है। घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक