लखनऊ. गाजियाबाद में देश का पहला राजनीतिक प्रशिक्षण संस्थान खुलेगा. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इसकी मंजूरी दी है.
200 करोड़ की लागत से बनने वाला यह इंस्टिट्यूट दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.इसके लिए योगी कैबिनेट ने 50 करोड़ रुपये पास कर दिए हैं. यह पहला ऐसा सरकारी संस्थान होगा, जहां विधायक, पार्षद या अन्य राजनीतिक लोग इसमें प्रवेश पा सकेंगे. इन्हे यहाँ राजनीति का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि यह संस्थान ग़ाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा.इसके लिए ज़मीन चिन्हित कर ली गई है.इसमें देश-विदेश के गणमान्य लोग और राजनीतिक दलों के प्रमुख आएंगे, जिनके अनुभव का लाभ अभ्यर्थियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां से डिग्री-डिप्लोमा देश के प्रमुख विश्वविद्यालय से संबद्ध होने के बाद दिए जाएंगे.