राकेश चतुर्वेदी,भोपाल/कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश में मिलावट से मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत राजधानी भोपाल और जबलपुर में खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री पर लगातार छापा मार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत तड़के फूड एंड सेफ्टी विभाग ने छापा मार कार्रवाई कर 2400 किलो मावा और 700 किलो पनीर जब्त किया है।
दरअसल, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते राजधानी भोपाल में ग्वालियर का अमानक मावा और पनीर खपाया जा रहा था। सूचना मिलने पर तड़के फूड एंड सेफ्टी विभाग ने छापा मार कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार ग्वालियर से चलकर ट्रक भोपाल पहुंचा था। वहीं मावा और पनीर को ट्रक से भोपाल की नवबहार सब्जी मंडी लाया गया था। जिसके चलते 2400 किलो मावा और 700 किलो पनीर जब्त किया है।
इधर जबलपुर की खाद सुरक्षा विभाग में एक बार फिर से मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। कई जगह अनियमित पाए जाने पर कुछ लोगों को नोटिस जारी किया गया। तो कुछ प्रतिष्ठानों के नमूने जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। जबकि एक प्रतिष्ठा को सील कर दिया गया। खाद्य विभाग का कहना है की भोपाल भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट मानक न आने पर उन पर न केवल कार्रवाई होगी बल्की कोर्ट में प्रकरण भाई दर्ज होंगे।
कल हुई कार्रवाई ने खाद्य विभाग ने पनागर में उपकार किराना एंड जनरल स्टोर को सील किया तो वहीं व्हाईटस रेस्टोरेंट यादव कॉलोनी को नोटिस जारी कर जांच के लिए सेंपल लिए गए। जबकी करोंदानाला में नरेश डेयरी में गंदगी मिलने पर नोटिस जारी किया गया है। इसके इलावा एमएन इंडस्ट्रीज राइस मिल का निरीक्षण कर नमूने जांच के लिए भोपाल भेजा गया।
कोर्ट के आदेश के बाद हो रही कार्रवाई
बतादें कि, होई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के निर्देश पर संभागीय कमिश्नर जबलपुर एवं कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम व निगरानी समिति को कड़ी व अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं और नियमों की अवहेलना कर व्यापार करते हुए पाए जाने पर प्रतिष्ठान को सील व नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं, इसी कड़ी में टीम शहर के अलग अलग हिस्सों में दबिश दे कार्रवाई कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक