Jio Financial Market Cap : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का मार्केट कैप पहली बार 2 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. आज जेएफएसएल के शेयर 14.50% की बढ़त के साथ ₹347 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.

हालांकि, दोपहर 12 बजे अपने उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे आकर यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 9.62% की बढ़त के साथ ₹332.20 पर कारोबार कर रहा है. इस भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 2.11 लाख करोड़ रुपये है.

वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने भी ₹2,989 का ऑल टाइम हाई बनाया. दोपहर 12 बजे आरआईएल के शेयर 0.48% की बढ़त के साथ अपने उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे ₹2,977.45 पर कारोबार कर रहे हैं.

जेएफएसएल को 21 अगस्त 2023 को स्टॉक एक्सचेंज में किया गया था सूचीबद्ध

6 महीने पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) से अलग हो गई थी. डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत 261.85 रुपये तय की गई थी. इसके बाद 21 अगस्त 2023 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर ₹265 पर लिस्ट हुए. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर ₹262 पर लिस्ट हुआ.

रिलायंस के वित्तीय सेवा कारोबार में 6 कंपनियां शामिल हैं…

रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड
रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड
जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
रिलायंस रिटेल फाइनेंस लिमिटेड
जियो इंफॉर्मेशन एग्रीगेटर सर्विसेज लिमिटेड
रिलायंस रिटेल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड निवेश