नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी में एलएलबी (LLB) के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्र दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए एक फ्लैट में गया था, जहां वह सोसाइटी के सातवें फ्लोर से गिरकर घायल हो गया. यह घटना थाना सेक्टर-39 के सुप्रीम टॉवर सोसाइटी की है. पुलिस अब फ्लैट में मौजूद दोस्तों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छात्र का नाम तपस बताया जा रहा है. घटना के बाद छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन जांच के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : UP CRIME : बहन से इश्क के शक में भाई ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, मफलर से घोंट दिया गला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां पार्टी होने की जानकारी सामने आई है. ये घटना शनिवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामेल की हर एंगल से जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें