कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में खाद्य विभाग की टीम ने बेकरी में छापामार कार्रवाई की है। जांच के दौरान बेहद गंदगी के बीच सामग्री बनाए जाते पाई गई। इसके अलावा बेकरी का बिना लाइसेंस के संचालन हो रहा था।
मुख्यमंत्री का OSD बताकर ठगी करने वाले जालसाज गिरफ्तार: ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ठगे, व्हाट्सएप पर भेजते थे फर्जी लिस्ट
दरअसल मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य विभाग अब एक्शन में आ गया है। इसी कड़ी में आज खाद्य विभाग की टीम ओमती थाना क्षेत्र में चल रही एक बेकरी के अंदर पहुंच गई। टीम जैसे ही बेकरी की अंदर एंटर हुई वह भी हैरान रह गई। यहां बेहद गंदगी में खाने के सामान को पकाया जा रहा था।
चरित्र शंका में महिला को किया प्रताड़ित: रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने काटे बाल, आहत होकर पीड़िता ने लगाई फांसी
खाद्य विभाग की टीम ने देखा कि बेहद गंदगी के बीच क्रीम रोल, बिस्किट, पेस्ट्री जैसे खाद्य सामग्री बनाई जा रही थी। यही नहीं बेकरी के अंदर मौजूद सामानों पर मक्खी बैठी हुई थी। खाद्य अधिकारी पंकज मिश्रा ने जब संचालक से बेकरी का लाइसेंस मांगा तो संचालक लाइसेंस भी नहीं दे पाया। खाद्य विभाग ने मौके से कुछ सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिया है। खाद्य अधिकारी ने बेकरी संचालक को एक हफ्ते का समय दिया है। यदि है वह निर्धारित समय के अंदर अपना लाइसेंस नहीं दे पाया तो आने वाले दिनों में बेकरी सील कर दी जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक