रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की टिकटों पर फैसला लेने के लिए दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरु हो गई है. बैठक में छत्तीसगढ़ में होने वाले पहले चरण की 18 सीटों पर मुहर लगेगी.
10 जनपथ में हो रही बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गाँधी, मनमोहन सिंह, एके अंटोनी, मुकुल वासनिक, शीला दीक्षित, अम्बिका सोनी, पीएल पुनिया, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव शामिल हुए. माना जा रहा है कि देर रात या कल सुबह तक कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर देगी.
आपको बता दें कि 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होना है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.