कुमार इंदर, जबलपुर: इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई में चोरी का एक CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि चोर कैसे दिनदहाड़े अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। खास बात यह है कि इस चोरी की घटना के आरोपियों को व्यापारियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आरोपियों को छोड़ दिया।
मामला रांझी थाने अंतर्गत रिछाई क्षेत्र का है। जहां पर 21 फरवरी को चोरों ने इंडस्ट्रियल एरिया में घुसकर एक फॉर्म में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद व्यापारियों ने खुद रेकी कर न केवल आरोपियों को पकड़ा बल्कि उन्हें अधारताल पुलिस के हवाले भी कर दिया। लेकिन आधारताल पुलिस ने एरिया का हवाला देते हुए उन्हें रांझी पुलिस के पास जाने को कहा और आरोपियों को भी छोड़ दिया।
व्यापारियों का आरोप- पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
इसके बाद व्यापारी एसपी ऑफिस पहुंचे और अपनी पीड़ा सुनाई। व्यापारियों ने एसपी को इस मामले में एक ज्ञापन देते हुए कहा कि उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बल्की चोरों को छोड़ दिया। व्यापारी ने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मामले को टालने का आरोप लगाया है। यही नहीं व्यापारियों का कहना है कि आए दिन रिछाई क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का उत्पात बढ़ते जा रहा है। वहां पर बेतरतीब तरीके से लगने वाली दुकानों के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी बदहाल है। लेकिन पुलिस हमारा एरिया ना कहकर मामलों को हमेशा को टाल देती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक