नीरज काकोटिया, बालाघाट। प्रदेश में साल 2023 में कराई गई पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जा रही है। बालाघाट में आज और कल दो दिनों तक यह काउंसलिंग होगी। पटवारी परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद 336 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का रिजल्ट बालाघाट के लिये दिया गया है। जिसके लिये जिला पंचायत बालाघाट में काउंसलिंग कराई जा रही है।

निगम की गाड़ी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ‘NO भिक्षा का संकल्प’ लेकर बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ी

संयुक्त कलेक्टर बालाघाट संदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि काउंसलिंग के लिए प्रदेश भर के उत्तीर्ण अभ्यर्थी बालाघाट पहुंचे हैं। अब तक 250 अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापित करने के लिए पहुंचे। वहीं 175 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन कर लिया गया है। 1 मार्च को इन सभी को मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे। साथ ही 7 मार्च से उनका प्रशिक्षण प्रारंभ हो जायेगा।

MP में जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस, टेंडर जारी, जानें किस इलाके से होगी पहली शुरुआत

बता दें कि मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 में चयनित की काउंसलिंग और दस्तावेज के सत्यापन को लेकर राजस्व विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर को आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक 25 फरवरी तक काउंसलिंग और दस्तावेज के सत्यापन के निर्देश दिए गए थे।

कल MP के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, 1500 जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान, इन बैठकों में होंगे शामिल

धांधली के लगे थे आरोप

पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में कथित धांधली के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद इस मुद्दे पर प्रदेश में जमकर प्रदर्शन और सियासत हुई थी। सरकार ने एक जांच आयोग का गठन किया था जिसमें क्लीन चिट दे दी गई थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H