राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार गंभीर मरीजों को त्वरित सेवा पहुंचाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है। इसी सिलसिले में एमपी में जल्द ही एयर एंबुलेंस शुरू होने जा रही है। इसे लेकर अब टेंडर भी जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी शुरुआत ट्राइबल इलाके से हो सकती है। पायलट प्रोजेक्ट सफल होने पर सेवा में वृद्धि होगी। 

निगम की गाड़ी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ‘NO भिक्षा का संकल्प’ लेकर बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ी

सीएम डॉ. मोहन के निर्देश पर विमानन विभाग ने टेंडर जारी किया है। एयर एंबुलेंस की शुरुआत से गंभीर मरीजों को बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं छोटे परिवारों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा। सरकार की इस पहल की सुविधा का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा। दरअसल कई बार ऐसा देखा गया है कि गंभीर मरीजों अतिशीघ्र एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल पाता। वहीं जाम में फंसने की वजह से मरीज की मौत भी हो जाती है। इसी समस्या से निदान दिलाने के लिए  एयर एंबुलेंस की शुरुआत की गई है। 

पॉश कालोनी में चोरी की वारदात बढ़ीः कार से बैग और नकदी पार, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल शुक्रवार को प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी थी। सीएम ने कल अपने नीमच दौरे के दौरान एयर एंबुलेंस शुरू करने की घोषणा की थी। माना जा रहा है कि जून या जुलाई से इसकी शुरुआत की जा सकती है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H