जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बिजली विभाग में पदस्थ महाप्रबंधक एवं सर्किल उप महा प्रबंधक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस पूरे मामले पर लोकायुक्त भोपाल में एफआईआर भी दर्ज की गई है। हैरत की बात यह है कि लोकायुक्त में शिकायत होने के 1 महीने बाद भी विभाग ने उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की और वह अब तक अपने पद पर बने हुए हैं।

कल MP के दौरे पर रहेंगे गृहमंत्री अमित शाह, 1500 जवान संभालेंगे सुरक्षा की कमान, इन बैठकों में होंगे शामिल

दरअसल सीहोर के ग्राम बनखेड़ा अहमदपुर निवासी कुलदीप सिंह राजपूत बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने किसानों के बिजली संबंधी कार्य करने के लिए विद्युत विभाग से अनुमति मांगी थी। इसके लिए कुलदीप सिंह ने अलग-अलग छह फाइल लगाई थी। इन फाइलों के एवज में बिजली विभाग महाप्रबंधक सुनील खरे और सर्कल विभाग में पदस्थ उप महाप्रबंधक रिजवान खान ने 7000 रुपए प्रति फाइल के हिसाब से 42000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, बच्चों के नाम भी तय किए, सभी स्वस्थ

कुलदीप राजपूत ने लोकायुक्त भोपाल से रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसके बाद लोकायुक्त ने टीम बनाकर दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीहोर रवाना कर दिया। लेकिन इस मामले की भनक लगते ही यह दोनों अधिकारी उस दिन ऑफिस नहीं आए। लोकायुक्त भोपाल ने कई बार अपनी टीम को वहां भेजा लेकिन हर बार लोकायुक्त को खाली हाथ लौटना पड़ा। आवाज रिकॉर्डिंग सैंपल के आधार पर 10 जनवरी को महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक पर मामला दर्ज कर लिया गया। 

MP में जल्द शुरू होगी एयर एंबुलेंस, टेंडर जारी, जानें किस इलाके से होगी पहली शुरुआत

 फरियादी कुलदीप सिंह ने लोकायुक्त के किसी कर्मचारी पर भी शंका जताते हुए आरोप लगाया कि लोकायुक्त का कोई सदस्य इन भ्रष्ट अधिकारियों से मिला हुआ है। जो समय-समय पर टीम के आने की उन्हें जानकारी देता रहा। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद और लोकायुक्त में मामला दर्ज होने के बाद भी अब तक दोनों अधिकारी अपने पद पर बने हुए हैं और विभाग उनके खिलाफ कोई जांच नहीं की जा रही है।

जबकि दोनों अधिकारियों के दबाव में आकर उल्टा फरियादी कुलदीप पर ही कार्रवाई करने की प्रक्रिया विभाग ने शुरू कर दी है। इस पूरे मामले की जानकारी से फरियादी ने आवेदन के माध्यम से सीहोर कलेक्टर को भी अवगत कराया। 

निगम की गाड़ी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, ‘NO भिक्षा का संकल्प’ लेकर बिना नंबर प्लेट सड़कों पर दौड़ी

सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इस संबंध में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही महाप्रबंधक और उप महा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H