कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के गुना में BJP की अंतर्कलह बढ़ती जा रही है। कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के बयान ने BJP की मुश्किलें बढ़ा दी है। सिसोदिया ने गुना में पासपोर्ट ऑफिस का उदघाटन करने वाले सांसद की अक्लमंदी पर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं सांसद केपी यादव ने भी तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि में अपना काम करता हूं। कौन क्या कहता है इससे मुझे कोई फर्क नही पड़ता है।
दरअसल गुना BJP में यह अंतर्कलह एक पासपोर्ट ऑफिस के उदघाटन को लेकर शुरू हुई है। गुना सांसद केपी यादव ने जैसे ही इसका पूजन किया, विवाद खड़ा हो गया। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सांसद केपी यादव की अक्लमंदी पर सवाल खड़े कर दिए। सिसोदिया ने कहा कि मैं आपसी खींचतान की बात नहीं करूंगा।
पासपोर्ट ऑफिस के शुभारंभ कार्यक्रम में विदेश मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया को आना था। लेकिन क्षेत्रीय सांसद होने के नाते के पी सिंह को भी शामिल होना था। केपी यादव ने उसका अनऑफिशियली शुभारंभ कर दिया। केंद्र सरकार के दफ्तर को अनऑफिशियली इनॉग्रेट करना यह मुझे नहीं लगता कि केपी यादव ने अक्लमंदी का काम किया है।
वहीं इस मामले पर सांसद केपी यादव का भी बयान सामने आ गया है। उनका कहना है कि मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह चर्चा का विषय बन क्यों रहा है ? पासपोर्ट केंद्र का लोकार्पण विधानसभा के पहले ही होना था। काफी प्रयास करता रहा ताकि वह जल्द से शुरू हो, लेकिन किसी कारण से विधानसभा से पहले इसका लोकार्पण नहीं कर पाया था। लेकिन हमने उसे चालू कर दिया था। उनके क्षेत्र के 700 लोगों के पासपोर्ट अब तक बन भी चुके हैं। कल वहां गया था इसलिए पूजा पाठ की थी। वह पहले से ही चालू था।
मुझे नहीं पता इस मामले में किसने क्या कहा है। मैं अपनी रेखा लंबी करता हूं, अपना काम करता हूं, हमेशा से मैं अपना काम कर रहा हूं। पार्लियामेंट संसदीय क्षेत्र चाहे मध्य प्रदेश की बात हो मैं अपना काम करता रहता हूं। मेरे बारे में कौन क्या कहता रहता है, कौन क्या सोचता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह राजनीति है सब चलती रहती है। मैं इसको कभी तूल नहीं देता हूं। भारतीय जनता पार्टी एक है।
पुलिस सुरक्षा के बीच गाय पहुंची थाने: नजारा देख हैरान हुए लोग, कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट
केपी यादव ने यह भी कहा है कि हम सभी एक थे इसलिए हम विधानसभा चुनाव में 150 के पार गए थे। और अब मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीट भी जीतने वाले हैं। मेरे साथ सभी कार्यकर्ताओं, बुजुर्गों और क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद है। हमारा संकल्प भी यही है कि गुना लोकसभा में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी जीत हो जो जीत होकर भी रहेगी। पार्टी जिसको जो दायित्व देगी उस दायित्व का निर्वहन करूंगा। लेकिन हर एक कार्यकर्ता की मंशा होती है कि हम राजनीति में हैं तो चुनाव जरूर लड़ें और लोकतंत्र में सभी को मौका भी मिलता है।
उप सरपंच की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी: सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, कातिल कौन ?
गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में केपी यादव ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़े अंतर से हराया था। केपी यादव एक वक्त ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते थे। लेकिन अब ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में है और केंद्रीय मंत्री भी हैं। इसके बावजूद गुना बीजेपी में अक्सर सिंधिया समर्थक और केपी यादव समर्थकों के बीच टकराव की स्थिति बनी रहती है। इसी से जुड़ा हुआ यह विवाद अब लगातार सियासी चर्चाओं में तूल पकड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
मध्य प्रदेश के गुना में नवनिर्मित पासपोर्ट सेवा केंद्र के लोकार्पण की तारीख का कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था। उद्घाटन न होने की वजह से कई काम लंबित थे। वहीं इन सबके बीच कल शनिवार को पासपोर्ट ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने नारियल फोड़कर कार्यालय का लोकार्पण कर दिया। विधि विधान के साथ उन्होंने पूजा की और व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कई मेरी ऊपर बात हुई थी। उन्होंने कहा कि अपने हिसाब से देख लो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक