बीडी शर्मा, दमोह। अब तक आपने मंत्री, नेता, सेलिब्रिटी और क्रिकेटरों को पुलिस की सुरक्षा के बीच देखा होगा। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक गाय को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में कोतवाली लाया गया। पुलिसकर्मी एक गाय को हांकते हुए कोतवाली पहुंचे और उसे वहां बांध दिया। यह मामला सामने आया है मध्य प्रदेश के दमोह जिले से। 

इधर केंद्रीय मंत्री का इंतजार करते रहे अधिकारी, उधर निरीक्षण करने पहुंचे सांसद ने नारियल फोड़कर लोकार्पण कर दिया

आज दमोह पुलिस कर्मियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था जिसमें दमोह कोतवाली के करीब पांच जवान एक गाय को हाकते हुए नजर आ रहे हैं। करीब 2 किलोमीटर तक पुलिसकर्मी गाय की लगाम पकड़कर उसे हाकते हुए नजर आए। वहां मौजूद लोगों ने यह नजारा अपने मोबाइलों में कैद कर लिया। 

गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार: फेल करने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, शादी तय हुई तो अश्लील तस्वीरें दिखाकर तुड़वाया रिश्ता

दरअसल इस गाय को कसाई मंडी से छुड़ाकर लाया गया था। दमोह कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कसाई मंडी में एक गाय को गोकशी के लिए बंधक बना कर रखा गया है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने एक टीम का गठन किया और तत्काल घटनास्थल पहुंची गाय को मुक्त कराया। गाय एक थी इसलिए एक पुलिस वाले ने गाय के गले में रस्सी बांधी और उसकी लगाम पकड़कर आगे चलने लगा। इस दौरान गाय के पीछे करीब चार जवान उसकी सुरक्षा में चलने लगे। 

उज्जैन में विक्रमोत्सव और विक्रम व्यापार मेले का होगा शुभारंभ, 1 मार्च को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का किया जाएगा लोकार्पण

करीब 2 किलोमीटर तक पुलिस इस गाय को लेकर चलती हुई नजर आई। कसाई मंडी, पुराना थाना, टॉकीज चौराहा, कीर्ति स्तंभ होते हुई पुलिस कोतवाली पहुंची और उसे सुरक्षित कोतवाली में बांध दिया। इस संबंध में दमोह कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने बताया कि गाय के बंधक बनाने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने एक टीम को वहां भेजा जिसमें पांच जवान इस गाय को सुरक्षित रूप से छुड़ाकर ले आए हैं। पुलिस को एक तरफ गुस्सैल बताया जाता है, मानवीय कहा जाता है, वहीं खाकी का यह रूप देखकर हर कोई उन्हें सैल्यूट कर रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H