राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले के टोंकखुर्द में जादू टोना की शंका में एक शख्स की हत्या करने के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब इस घटना के आरोपी का मकान तोड़ने की मांग उठने लगी है। ब्राम्हण समाज ने इसे लेकर पुलिस प्रशासन को आवेदन दिया और मांग की है कि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
ब्राह्मण समाज संघ टोंक खुर्द ने थाने पर ज्ञापन सौंपा और आरोपी को फांसी देने और उसका मकान ध्वस्त करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार मृतक अरुण शर्मा दिव्यांग थे और ऐसे में निर्ममता से उनकी हत्या से ब्राह्मण समाज में रोष है। इसके साथ आरोपी राजकुमार के साथ हत्या में शामिल और षड्यंत्र रचने वाले अन्य लोगों को पूछताछ कर छोड़ दिया गया है जो संदेह के घेरे में आता है।
वहीं ज्ञापन में कहा गया कि निर्मम हत्या में गिरफ्तार किए गए आरोपी राजकुमार का मकान ध्वस्त किया जाए ताकि ब्राह्मण समाज को न्याय मिल सके। अन्यथा शांतिपूर्ण तरीके से जीवन यापन करने वाले ब्राह्मण समाज को भी आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों टोंकखुर्द थाने के अंतर्गत सालमखेडी गांव में जादू टोने की शंका पर एक युवक ने गांव के ही एक महाराज अरुण शर्मा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। मृतक अपने मामा के यहां रहता था। 17 फरवरी की रात वह मामा के खेत पर बने मकान पर बाहर खटिया पर सो रहा था। उसके मामा मामी अंदर मकान में सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी राजकुमार वहां पहुंचा और उसने अरुण के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। उसकी आवाज सुनकर परिजन दौड़े और गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले गये जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी राजकुमार ने पुलिस को बताया कि अरुण शर्मा जादू टोना करता था और उसने ही जादू टोना करके उसके माता पिता को मारा था। वह उसे भी मार देता। इस वजह से उसे मारने की योजना बनाई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक