कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की राजनीति में हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाली कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक बार फिर दर्द छलका है। इमरती ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर विधानसभा चुनाव हराने का आरोप लगाया है। उन्होंने उनकी इस करतूत के लिए तंज कसते हुए कहा कि ईश्वर ऐसे लोगों को निपटा देता है। 

पुलिस सुरक्षा के बीच गाय पहुंची थाने: नजारा देख हैरान हुए लोग, कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

दरअसल ग्वालियर में आयोजित लोकसभा क्लस्टर और प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होने पहुंची पूर्व मंत्री इमरती देवी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा। इमरती देवी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह कभी चुनाव नहीं हारती। लेकिन उनके पीछे दुश्मन पड़े हैं जिस कारण वह हार गईं। ईश्वर ऐसे लोगों को निपटा देता है और कई नेताओं को निपटा भी दिया है। इमरती देवी ने इशारों-इशारों में ही ग्वालियर चंबल अंचल के कद्दावर भाजपा नेता पर ये बड़ा निशाना साधा है। 

गुना में पासपोर्ट ऑफिस के उद्घाटन से BJP में अंतर्कलह ! सिंधिया समर्थक बोले- मुझे नहीं लगता सांसद ने अक्लमंदी का काम किया, के पी यादव ने कहा- यह राजनीति है…

इमरती देवी का कहना है कि पीएम मोदी लगातार मातृशक्ति को आगे बढ़ा रहे हैं और उसका उदाहरण इमरती देवी है। क्योंकि आज वह खड़ी है। इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उनके नाम की चर्चा पर कहा कि जब तक मेरा वरिष्ठ नेतृत्व मुझे आदेश नहीं करेगा तब तक वे कही भी चुनावी जमावट के लिए नही जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे 2014 में कांग्रेस पार्टी के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। ऐसे में यदि पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देगी तो वह BJP के टिकट पर जरूर लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। 

DEWAS में कब्रिस्तान और श्मशान का विवाद: प्रशासन ने लागू की धारा 144, मुस्लिम समाज घर पर मनाएगा शबे बरात

इमरती देवी ने अपने जीत की मजबूती कों लेकर कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में 62000 वोटों से चुनाव जीता था। और 2023 में BJP ने टिकट दिया तो पार्टी का 51000 वोट और ज्यादा विधानसभा चुनाव में बढ़ाया था। ऐसे में पार्टी मौका देगी तो जरूर चुनाव लड़ा जाएगा।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H