औरैया. यूपी के औरैया जिले में शादी के 12वें दिन एक दुल्हन की मौत हो गई. उसकी लाश बाथरूम में मिली है. दुल्हन की मौत होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं नवविवाहिता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
औरैया जिले के गांव कंचौसी निवासी अश्वनी गुप्ता की पत्नी चित्रा (23) रविवार की सुबह नहाने के लिए बाथरूम गई थी. काफी देर तक बाहर न निकलने पर मायके से उसके साथ आई भतीजी ने दरवाजे के पास जाकर आवाज दी. कोई प्रतिक्रिया न आने पर भतीजी ने चित्रा के पति अश्वनी को बुलाया. जब वह आई तो कई आवाज देने पर भी चित्रा ने उत्तर नहीं दिया. अनहोनी की आशंका पर उसने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. वह बाथरूम के अंदर अचेत मिली. उसे जिला चिकित्सालय चिचौली लाए. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – पत्नी करती थी रोज इस चीज की डिमांड, पति नहीं कर पाया तो चली गई मायके, अब…
चित्रा की मौत की सूचना पर पिता कानपुर नगर के बिठूर निवासी अजय, भाई शिवम समेत अन्य परिजन पहुंच गए. परिजनों ने बताया कि 14 फरवरी को चित्रा की शादी हुई थी. उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल जाएगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक