कुमार इंदर, जबलपुर। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दमोह के एक परिवार के लिए धरती के भगवान साबित हुए हैं। जबलपुर मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग ने दमोह के एक 80 साल के बुजुर्ग के सिर में फंसी 55 एमएम की सरिया को बाहर निकाला। यह सरिया बुजुर्ग के सिर में 15 सेंटीमीटर तक अंदर तक जा घुसी थी जिसके चलते सभी डॉक्टरों ने जवाब दिया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने न केवल ऑपरेशन कर सरिया बाहर निकाला बल्कि बुजुर्ग की जान भी बचाई।
सरिया घुसने के बाद दिखना हुआ था बंद
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभाग की हेड कविता सचदेवा ने बताया कि जिस समय बुजुर्ग को लाया गया था उनकी हालत बेहद नाजुक थी। इसी के साथ सरिया घुसने के चलते उनको दिखाना भी बंद हो गया था। सरिया उनके माथे को भेदते हुए अंदर घुस गई थी। सरिया घुसने से बुजुर्ग की आंख के पास की नस प्रभावित हो रही थी जिसके चलते उनको नजर आना बंद हो गया था। डॉक्टर ने बताया कि यह सरिया थोड़े से और किनारे लगती तो उनको आंखों से दिखाना बंद हो सकता था, लेकिन मेडिकल कॉलेज की ईएनटी डिपार्टमेंट ने बिना किसी देरी के तुरंत बुजुर्ग का इलाज कर ना केवल उनकी जान बचाई बल्कि उनकी आंखों की रोशनी भी लौटा दी। डॉक्टर कविता सचदेवा के साथ उनकी टीम में डॉक्टर अनिरुद्ध, डॉक्टर राशि, डॉक्टर दीक्षा और डॉक्टर दीपंकर शामिल थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक