टी-20 क्रिकेट में आया तूफान, खिलाड़ी ने तूफानी सेंचुरी जड़कर रोहित-गेल को छोड़ा पीछे... 

टी-20 क्रिकेट में 22 साल के बल्लेबाज ने फास्टेस्ट सेंचुरी जड़कर तबाही मचा दी है.

नामीबिया के जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने तूफानी शतक मात्र 33 गेंदों पर पूरा किया है.

जान निकोल लॉफ्टी ईटन ने नेपाल के खिलाफ खेलते हुए ये कारनामा कर दिखाया है.

इनसे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला के नाम था. उन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 34 गेंदों में शतक जमाया था.

 जान निकोल लोफ़्टी ईटन ने 36 गेंदों का सामना करते हुए इस बल्लेबाज ने  280.56 के स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए. जिसमें 8 बड़े छक्के और 11 चौके शामिल है.

फास्टेस्ट टी20 सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज जान निकोल लॉफ्टी ईटन (नामीबिया) - 33 बॉल कुशल मल्ला (नेपाल ) - 34 बॉल डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका) - 35 बॉल रोहित शर्मा (भरता) -  35 बॉल

मोहम्मद शमी के टखने का हुआ सफल ऑपरेशन, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना