नई दिल्ली। भारत में बीते साल आयोजित वनडे विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाएं टखने में चोट लगी थी. जिसके बाद उन्होंने मैदान से दूरी बना ली थी. लेकिन अब शमी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, मोहम्मद शमी का सोमवार को लंदन के अस्पताल में सफल ऑपरेशन हो गया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने और क्रिकेट मैदान पर वापसी करने की कामना की है.

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा कि ”अभी-अभी मेरी एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है. ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन में अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं.” शमी के इस पोस्ट के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, मैं आपके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं. मुझे विश्वास है कि आप पूरे साहस के साथ इस चोट पर काबू पा लेंगे.

मोहम्मद शमी ने इस तरह किया शुक्रिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रिप्लाई पर मोहम्मद शमी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सर ने मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उनका मैसेज मिलना मेरे लिए अद्भुत है. वह आगे लिखते हैं कि उनकी दयालुता और विचारशीलता वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखती है. आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद मोदी सर.

चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हुए शमी

बता दें कि शमी इस चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण से पहले ही बाहर हो चुके हैं. उनके बाहर होने से गुजरात टाइटन्स की टीम को तगड़ा झटका तगा है और अब उनके जून में होने वाले टी-20 विश्व कप से भी बाहर होने का खतरा बढ़ गया है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना तो गया था, लेकिन चोट के कारण आखिरी समय पर उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। गौरतलब है कि 33 वर्षीय शमी ने आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का फाइनल मैच खेला था. इसी दौरान उन्हें यह चोट लगी थी, बावजूद इसके शमी विश्व कप में 24 विकेटों के साथ सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाज बनकर सामने आए थे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक