हेमंत शर्मा, इंदौर: जापानी बुखार को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने आज मंगलवार से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है। पीसी सेठी अस्पताल में सांसद शंकर लालवानी व क्षेत्रीय पार्षद भी इस अभियान में शामिल हुए। जिसके तहत 1 साल से 15 साल के बच्चों को जापानी बुखार को लेकर टीकाकरण किया जाएगा।
इस दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर तरुण गुप्ता ने बताया कि इंदौर जिले में जापानी दिमागी बुखार के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू किया है। जिसमें एक साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। शहर के सभी बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों में भी लगाए जाएंगे टीके
टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत पीसी सेठी अस्पताल से की गई है। साथ ही शहर के सभी आंगनबाड़ी केंद्र जहां रूटिंग टीकाकरण किया जाता है, वहां पर भी इस जापानी बुखार के टीके बच्चों को लगाए जाएंगे। इसके अलावा शहर के कई अस्पतालों को भी इसके लिए चिन्हित किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक