राकेश चतुर्वेदी, भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। कोर ग्रुप की बैठक के बाद प्रदेश चुनाव समिति की बैठक चल रही है। सूत्रों के अनुसार 14 सीटों पर उम्मीदवार बदलना लगभग तय माना जा रहा है।
7 सांसद विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 5 जीते और 2 को मिली हार का सामना करना पड़ा था। अन्य 7-8 सीट पर दूसरे उम्मीदवार मजबूत नजर आ रहे हैं। खबर यह भी है कि महिलाओं को भी इस बार ज्यादा मौके मिल सकते हैं। नए चेहरों में युवाओं को भी मौका मिलने की संभावना है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पैनल फाइनल किया जाएगा। इससे पहले कोर ग्रुप की बैठक में दोपहर में रायशुमारी में आए नामों पर चर्चा हुई।
भोपाल लोकसभा के लिए वीडी शर्मा का नाम सबसे ऊपर
भोपाल लोकसभा के लिए हुई रायशुमारी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का नाम दूसरे नंबर पर शामिल है। बताया जा रहा है कि रायशुमारी में 5 से 6 नाम के पैनल बनाए गए हैं। इसमें नरोत्तम मिश्रा, शेलेन्द्र शर्मा अध्यक्ष कौशल विकास बोर्ड, आलोक शर्मा पूर्व महापौर, आलोक संजर पूर्व सांसद के भी नाम शामिल बताए जा रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक