रमेश सिन्हा, पिथौरा. गांजा तस्करी पर महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 145 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 72 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तस्कर भूसा की आड़ में ट्रक से गांजा की तस्करी कर रहा था. ओड़िशा से गांजे का परिवहन कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, जिसे सिंघोड़ा पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई.

यह मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है. मुखबिर की सूचना पर सिंघोडा पुलिस आज ओड़िशा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक ट्रक क्रमांक MH 40 CM 7102 को रोका गया. वाहन में एक व्यक्ति सवार था. पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा. कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रक वाहन के पीछे डाला में भूसा बोरियों के नीचे गांजा रखना और इसे बरगढ़ के पहले ओड़िशा से नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताया.

नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम धमेंद्र अहिरवार पिता रमेश अहिरवार मनीनगर मांडवा जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया. ट्रक में कुल 145 किलोग्राम गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई कर 145 किलोग्राम गांजा और ट्रक को जब्त किया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक