इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में 20 फरवरी को स्कूल संचालक की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश की वजह से आरोपी ने मृतक की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
स्कूल संचालक की हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिवेन्र्द तिवारी और मृतक चंदन पटवा का पुराना विवाद चल रहे था। जिसके कारण आरोपी ने कार्तिक रघुवंशी के साथ चंदन की हत्या करने की योजना तैयार कर ली थी। इसके लिए उसने 3 आरोपियों को पैसे देकर देशी कट्टे से हत्या करवा दी। वहीं तीन आरोपी घटना की साजिश और सबूत मिटाने में शामिल रहे।
क्या था पूरा मामला
जिले के बनखेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चादौन में बीते 20 फरवरी की शाम स्कूल संचालक चंदन पटवा पर देशी कट्टे से फायर कर हमलावरों ने उसे घायल कर दिया था। जिला अस्पताल ले जाते समय स्कूल संचालक की मौत हो गई थी। शिक्षक की हत्या पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा गोली मारकर की है।
इस तरह दिया था वारदात को अंजाम
बनखेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चादौन में गांव में निवासी स्कूल संचालक चंदन पटवा अपने निर्माणाधीन पेट्रोल पंप 20 फरवरी की शाम को खड़े हुये थे। इस दौरान ग्राम के शिवेन्द्र तिवारी अपने दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और देशी कट्टे से चंदन के ऊपर दो फायर किया और वहां से फरार हो गए। हमलावर नीले रंग की बलेनो कार ने सवार होकर आए थे। चंदन गोली लगने से गंभीर घायल गया।
घायल को तत्काल बनखेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने घायल की गंभीर स्थित को देखते हुये नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर किया। लेकिन जिला अस्पताल पहुँचने से पहले ही घायल ने रास्ते मे दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पहुंचे और मामले की तत्काल जांच शुरू करने के आदेश बनखेड़ा थाना टीआई को दिए।
आरोपी
स्कूल संचालक हत्याकांड में शामिल शेवेन्द्र उर्फ पप्पू तिवारी, कार्तिक रघुवंशी, श्रीकांत सिंह रघुवंशी, रामजी नरगड़िया,सुपियार शिल्पी, राजेश दुबे उर्फ गुड्डू दुबे,आकाश मिश्रा , सत्यम तिवारी को गिरफ्तार किया है। आईजी ने इस मामले में पुलिस टीम को 30 हजार रुपये का इनाम दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक