ट्रांस हिंडन. वैशाली सेक्टर-3 स्थित एलकॉन अपार्टमेंट में रहने वाली नवविवाहिता सोमवार को पति की मौत के बाद देर रात सातवीं मंजिल से कूद गई. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दोनों का तीन माह पहले ही प्रेम विवाह हुआ था.
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 25 वर्षीय अभिषेक अहलवाली की 23 वर्षीय अंजलि से प्रेम विवाह हुआ था. दोनों यहां माता-पिता के साथ रहते थे. अभिषेक और अंजलि सोमवार को दिल्ली स्थित चिड़ियाघर गए थे. वहीं पर अचानक अभिषेक के सीने में दर्द उठा. उन्हें पहले दिल्ली के जीटीबी और फिर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. परिजनों के पहुंचने पर शाम को अंजलि अस्पताल से घर आ गई. अभिषेक की इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों ने मौत का कारण हृदयगति रुकना बताया. परिजन उनका शव लेकर सवा नौ बजे अपार्टमेंट पहुंचे. अंजलि अभिषेक का शव देखते ही बालकनी से छलांग लगा दी. सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार सुबह अंजलि ने भी दम तोड़ दिया.
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय घायल महिला अंजलि वेशालीके निजी हॉस्पिटल से सफदरजंग रेफर कर दिया गया था. वहां महिला की उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. महिला के पति एनजीओ में काम करते थे.