चंडीगढ़. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को और अधिक मजबूत करने के मंतव्य के लिए गतिशील हिस्सेदारी की तरफ कदम बढ़ाते हुए राज्य के जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त डायलिसिस सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब हैल्थ सिस्टम कॉरपोरेशन (पीएचएससी) ने हंस फाऊंडेशन देहरादून के साथ समझौता सहीबद्ध किया।

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि इस समझौते के अंतर्गत हंस फाऊंडेशन द्वारा विभाग को प्रशिक्षण प्राप्त मैडीकल अफसर और अन्य स्टाफ, दवाएं, डायलिसिस मशीनें और आरओ प्लांट मुहैया करवाया जाएगा और फाऊंडेशन द्वारा इन केन्द्रों के कामकाज की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि शुरूआत में, फाउंडेशन द्वारा 10 सरकारी सुविधाओं में डायलिसिस सैंटर स्थापित किए जाएंगे, जहां जरूरतमंद मरीज मुफ्त डायलिसिस सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने आगे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह की मौजूदगी में डायलिसिस प्रोग्राम के नोडल अफसर डा. रुपिन्दर सिंह गिल और हंस फाउंडेशन के ग्रुप सीनियर मैनेजर सीमा सिंह समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी और भी डायलिसिस सुविधाएं स्थापित की जाएंगी।