हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में आज उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब निगम की टीम झुग्गी बस्ती के लोगों को हटाने पहुंची। रेवाशियों ने कार्रवाई का जमकर विरोध भी किया। इतना ही नहीं बल्कि निगम की टीम के साथ झुमाझटकी करते हुए टीम से विवाद करने का प्रयास भी किया। साथ ही महिलाएं अपने बच्चों को लेकर नीचे लेट गई। जब कार्रवाई नहीं रुकी तो चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया।
दरअसल, भंवरकुआं इलाके में आज निगम और पुलिस की टीम अवैध बस्ती के अतिक्रमण को हटाने पहुंची। उसे गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर जमकर विरोध किया। झुग्गी बस्ती के लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए न सिर्फ हंगामा किया बल्कि निगम की टीम के साथ झुमाझटकी करते हुए टीम से विवाद करने का प्रयास भी किया। इसके साथ ही बस्ती की कुछ महिलाएं कार्रवाई के विरोध में निगम और प्रशासन के वाहनों के नीचे बच्चों को लेकर लेट गई।
लेकिन जब कार्रवाई नहीं रुकी तो रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक झुग्गी के लोगों ने प्रोफेसर कॉलोनी में निजी जमीन पर कब्जा कर लिया था। जमीन के स्वामी डॉ प्रमोद शर्मा द्वारा तहसीलदार कोर्ट से केस जीतने के बाद प्रशासनिक टीम के साथ निगम का अमला मौके से अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। रहवासियों द्वारा चक्का जाम करने का प्रयास और पथराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मौके पर मोर्चा संभाला और क्षेत्र में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक