कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीते 25 फरवरी को इंदौर में खुदकुशी करने वाले पेटीएम फील्ड मैनेजर गौरव गुप्ता की पत्नी मोहिनी ने ज़हर ख़ाकर जान देने की कोशिश की है। मोहिनी ने बुधवार सुबह चूहामार दवा खा ली। घटना के बाद मोहिनी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। उधर गौरव के ममेरे भाई का दावा है कि गौरव ने भी पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी की है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा: ईंट से मार-मारकर किया लहूलुहान, बालकनी से नीचे फेंकने का किया प्रयास

इंदौर में खुदकुशी करने वाले गौरव की पत्नी मोहिनी बुधवार सुबह चक्कर ख़ाकर गिर पड़ी। परिवार वालों ने मोहिनी को संभाला तो उसने बताया कि पति की मौत से टूट चुकी है यही वजह है कि चूहामार दवा खा चुकी है। घर वाले आनन फानन में मोहिनी को लेकर जयरोग्य अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसका इलाज़ शुरू किया, फिलहाल मोहिनी की हालत ख़तरे से बाहर है,गौरव के ममेरे भाई नीरज गुप्ता ने बताया की गौरव की खुदकुशी के पीछे नौकरी जाने का डर ही नही था, बल्कि पारिवारिक कलह भी प्रमुख वजह है।

पंचायत सचिव निलंबित: जिला पंचायत CEO ने की कार्रवाई, फर्जी मेडिकल लगाकर काट रहा था मौज

मोहिनी के ज़हर खाने की सूचना मिलने के बाद जनकगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मोहिनी के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि मोहिनी ने अपने बयान में बताया कि पति के खुदकुशी कर लेने के चलते वो परेशान थी, इसलिए चूहामार दवा खाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी।

8 साल पहले हुई थी शादी 

गौरव और मोहिनी की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनकी एक बेटी सात साल और दूसरी बेटी डेढ़ साल की है। ग्वालियर में उनके बुजुर्ग माता-पिता और बड़े भाई रहते हैं। गौरव परिवार के साथ इंदौर के जिस फ्लैट में रहते थे वो उनके ससुर के नाम है। गौरव के सुसाइड के बाद मोहिनी ने पुलिस को बताया था कि वे कुछ दिन से जॉब को लेकर डिप्रेशन में थे। उन्हें नौकरी जाने का डर था। आशंका जताई थी कि इसी कारण से उन्होंने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H