समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले सेंधवा में कांग्रेस ने बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्मार्ट मीटर, बढ़ते बिजली बिल और किसानों को सिंचाई के लिए समय पर बिजली नहीं मिलने के चलते कारण बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

आज बुधवार को सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पोरलाल खरते और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सेंधवा शहर के बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। हाल ही में सेंधवा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। लेकिन लगातार बिजली के बिल मे बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

NCL को हाईकोर्ट का नोटिस: भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण संबंधित नियमों के उल्लंघन पर मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला

उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले उनके बिजली के बिल 200 से 300 रुपए आते थे और अब 4 हजार से 5 हजार तक आ रहे हैं। वहीं किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जिसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों ने ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी इन समस्याओं का हल नहीं निकला तो आने वाले समय में कंपनी के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर: दुकानों और मकानों को किया ध्वस्त, अधिकारी ने दी ये चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H