दिल्ली. मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय मल्टी परपस व्हीकल (एमपीवी) एर्टिगा को नए अवतार में लांच करने जा रहा है. अगले महीने लांच किए जाने वाले एर्टिगा के नए संस्करण का सुजुकी के प्लांट में उत्पादन शुरू होने की जानकारी है. मारुति के सर्वाधिक लोकप्रिय कार मॉडल स्विफ्ट के नए संस्करण को लांच करने के बाद मिली सफलता को अब कंपनी एर्टिगा को लेकर भी ऐसा की उम्मीद लगाए हुए है.
लक्जरी कारों की तुलना में कम कीमत में वैसी ही सुविधा मिलने की वजह से एर्टिगा न केवल आम लोगों में बल्कि टैक्सी चलाने वालों के बीच भी काफी लोकप्रिय है. माना जा रहा है कि यही वजह है कि मारुति ने अपने लोकप्रिय मॉ़डल स्विफ्ट और सियाज के बाद सियाज एर्टिंगा का नया संस्करण उतारने का फैसला लिया है. नए संस्करण में केवल बाहरी और अंदरुनी आवरण का ही बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि इंजन में भी बदलाव किया गया है.
जानकारी के अनुसार, नए एर्टिगा में वर्तमान के सिरीज के 1.4 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के स्थान पर सियाज के नए संस्करण में इस्तेमाल किए जा रहे के सीरिज के नए 1.5 लीटर वाले इंजर का इस्तेमाल किया जाएगा, 104 पीएस और 138 एनएम पॉवर वाले इस इंजन को पांच मैनुअल और 4 ऑटोमेटिक गेयर में पेश किया जाएगा. वहीं 1.3 लीटर क्षमता वाले डीजल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसका पॉवर 89 बीएचपी और 200 एनएम होगा.
मलेशिया में किया जा चुका है पेश
एर्टिगा के नए संस्करण को मलेशिया को हाल ही में ल़़ॉच किया गया है, जिसके बाद अब इसे भारत में लॉंच करने की तैयारी है. लॉन्च करने से पहले भारत के विभिन्न हिस्सों में गाड़ी को अच्छी तरह से टेस्टिंग की गई है, जिसके बाद भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से अनुकूलन करने के बाद अब जाकर प्रोडक्शन किया जा रहा है. गाड़ी की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन 9 लाख रुपए के आसपास होने का अनुमान है, जिसकी बिक्री मारुति सुजुकी के नेक्सा शो रूम के जरिए होगी.