IPL 2024: विराट कोहली आईपीएल इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने जीते हुए मैचों में 4000 रन बनाए हैं.  इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इस मुकाम तक नहीं पहुंच सका था.

IPL 2024: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली जीत के असली सिकंदर हैं. भले ही आरसीबी कभी ट्रॉफी नहीं जीत पाई हो, लेकिन किंग कोहली ने अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक कीर्तिमान गढ़े और फैंस को झूमने का मौका दिया. अब इस दिग्गज के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो साबित करता है कि विराट कोहली जीत के असली सिकंदर हैं.

दरअसल, 4 मई को हुए मुकाबले में विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे, जिसमें उनकी टीम को 4 विकेट से जीत मिली. कोहली ने इस पारी के दम पर आईपीएल में जीते हुए मैचों में अपने 4000 रन भी किए. ये अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

इस सीजन विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. 52 मैचों के बाद तक उनका ऑरेंज कैप पर कब्जा है. कोहली ने 11 मैचों में 67.75 की औसत से 542 रन बनाए हैं. उन्होंने 148 से ज्यादा की औसत से यह रन बनाए हैं, जिनमें 4 फिफ्टी और एक शतक भी शामिल है.

विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन और शतक

ओवरआल इस दिग्गज ने आईपीएल के 248 मैचों में 7805 रन बनाए हैं. वे इस लीग के सबसे सफल और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. कोहली के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा शतक भी हैं. उनके बल्ले से 8 सेंचुरी निकली हैं. कोहली साल 2008 से ही आरसीबी का हिस्सा हैं.

IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन

IPL 2024 इस टीम के लिए अब तक निराशाजनक रहा है. क्योंकि दिग्गजों से सजी इस टीम ने सीजन के शुरुआती मैच गंवा दिए थे. 11 मैचों में उसे 7 में हार मिली है. इस वक्त टीम प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर है, प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को चमत्कार करना होगा. अपने बाकी तीनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा और बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.