धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा की विजय संकल्प सभा में कहा कि बेनामी संपत्ति बनाने वाले चेत जाएं. उन्होंने कहा कि जनता से लूटे गए पैसे को लौटाना होगा.
प्रधानमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, झारखंड में कोयले के पहाड़ के बारे में देखा और सुना था, नोटों का पहाड़ देख दंग हूं. जनता के पैसे पर मौज करने वालों के खिलाफ जब मोदी कार्रवाई करता है तो भ्रष्टाचारी बहाने बनाते हैं. जांच से भागते हैं.
मोदी ने कहा कि दूसरों से जहां उम्मीद खत्म हो जाती है, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है. झारखंड का विकास और आदिवासी कल्याण मोदी का संकल्प है. किसी ने सोचा नहीं था कि बंद सिंदरी खाद कारखाना खुलेगा. आज लोकार्पण हो गया. सिर्फ सिंदरी ही नहीं, पिछले दस साल में झारखंड के लिए कई काम किए. मोदी के प्रति जनता का यह प्यार और आशीर्वाद देख गदगद हूं. इस प्यार, आशीर्वाद को ब्याज समेत लौटाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी में खाद कारखाना जरूर शुरू कराऊंगा. यह मोदी की गारंटी थी. आज गारंटी पूरी हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि दो नई ट्रेनों की भी शुरुआत हो रही है. देवघर से कामाख्या तक जोड़ने के लिए ट्रेन शुरू की जा रही है. इससे माता कामाख्या तथा बाबा बैद्यनाथ एक साथ जुड़ सकेंगे.
ममता बनर्जी ने मोदी से मुलाकात की
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को यहां राजभवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ममता ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान राज्य के लंबित बकाए का मुद्दा भी उठाया. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए मोदी रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. प्रधानमंत्री के राजभवन पहुंचने के कुछ देर बाद बनर्जी वहां पहुंचीं.
परिवारवाद विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा
प्रधानमंत्री ने सिंदरी में 35,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि परिवारवादी पार्टी झामुमो और कांग्रेस की सरकार झारखंड के विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा है. परिवारवादी पार्टियां अपने और अपने बच्चों के बारे में सोचती हैं. मोदी के लिए पूरा देश परिवार है. झारखंड के आदिवासी भाई-बहन परिवार हैं. इनके सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी खपा दूंगा. मोदी के शरीर का कण-कण जनसेवा के लिए है. जिस योजना का शिलान्यास किया, उसका लोकार्पण भी किया.