नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन प्रत्याशियों की घोषणा में भारतीय जनता पार्टी आगे निकलती हुई नजर आ रही है. आज शाम 6 बजे पार्टी नई दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेस करने जा रही है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जाएगी. इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार का नया मंत्र, निजी क्षेत्र के 25 विशेषज्ञों की सरकारी विभागों के उच्च पदों पर हुई सीधी नियुक्ति…

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मणिपुर में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से ही लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई थी. गुरुवार को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ सीएम और डिप्टी सीएम की भी भागीदारी रही. केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद सीटों पर प्रत्याशियों के नामों के चयन पर मंथन हुआ. आज होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में बैठक में हुए मंथन का परिणाम सामने आ सकता है.

इसे भी पढ़ें : बीजापुर में भाजपा नेता की हत्या को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया ‘कायराना’, कहा- चुनाव के मद्देनजर भय पैदा करने की जा रही हैं ऐसी घटनाएं…

मीडिया में लगाए जा रहे कयास के मुताबिक, पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां वाराणसी से फिर से लड़ सकते हैं. वहीं स्मृति ईरानी को फिर से अमेठी मौका दिया जा सकता है. इनके अलावा पहली सूची में करीबन सौ लोगों के नाम होने की बात कही जा रही है. असल में क्या होता है, इसका खुलास प्रेस कांफ्रेंस में ही हो पाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक