अमृतसर. एसआईटी ने नशा तस्करी से जुड़े मामले में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को 6 मार्च को पूछताछ करने के लिए तलब किया है.
एसआईटी ने बिक्रम मजीठिया को सुबह 11 बजे पटियाला पुलिस लाइन में पेश होने के लिए आदेश जारी किए हैं. इस दौरान पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की अगुवाई वाली टीम उनसे सवाल-जवाब करेगी. एसआईटी में एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, एसपी (डी) योगेश शर्मा व डीएसपी जसविंदर टिवाना शामिल हैं.
इससे पहले फरवरी महीने में भी एसआईटी ने मजीठिया को पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन, उस समय किसान आंदोलन चरम पर था. साथ ही सारी पुलिस की ड्यूटी शंभू बॉर्डर पर लगाई गई थी. सारे अधिकारी व मुलाजिम बॉर्डर पर मोर्चा संभाले हुए थे. ऐसे में यह पूछताछ नहीं हो पाई थी. साथ ही उस समय पूछताछ को मुल्तवी कर दिया था. इसके बाद अब नए सिरे से उन्हें बुलाया गया है.
एसआईटी की टीम पहले ही बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ कर चुकी है. पहले यह सिट एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना की अगुवाई में काम कर रही है. 31 दिसंबर को वह रिहा गए थे. पंजाब सरकार ने नाई एसआईटी का गठन किया था. फिर इसकी अगुवाई पटियाला के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को दी गई.
- Delhi: अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर क्यों जुट गई इमामों की भीड़, किस बात से है नाराज?
- बिहार में फिर होने वाला है खेला, बड़े नेता ने दिया सीएम नीतीश के पलटने का संकेत, जानें पूरा माजरा?
- कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष की खुदकुशी का मामला: दो हफ्ते बाद मिला सुसाइड नोट, JMFC न्यायाधीश के आदेश पर खड़े किए सवाल, इन्हें ठहराया मौत का जिम्मेदार
- Cardiac Arrest: कैसे बचें कार्डियक अरेस्ट से? जानिए कैसे रखें अपने दिल को रखें स्वस्थ…
- BIG BREAKING: सौरभ शर्मा ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, भोपाल कोर्ट में लगाई पिटीशन