अमृतसर. एसआईटी ने नशा तस्करी से जुड़े मामले में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को 6 मार्च को पूछताछ करने के लिए तलब किया है.
एसआईटी ने बिक्रम मजीठिया को सुबह 11 बजे पटियाला पुलिस लाइन में पेश होने के लिए आदेश जारी किए हैं. इस दौरान पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की अगुवाई वाली टीम उनसे सवाल-जवाब करेगी. एसआईटी में एसएसपी पटियाला वरुण शर्मा, एसपी (डी) योगेश शर्मा व डीएसपी जसविंदर टिवाना शामिल हैं.
इससे पहले फरवरी महीने में भी एसआईटी ने मजीठिया को पूछताछ के लिए तलब किया था. लेकिन, उस समय किसान आंदोलन चरम पर था. साथ ही सारी पुलिस की ड्यूटी शंभू बॉर्डर पर लगाई गई थी. सारे अधिकारी व मुलाजिम बॉर्डर पर मोर्चा संभाले हुए थे. ऐसे में यह पूछताछ नहीं हो पाई थी. साथ ही उस समय पूछताछ को मुल्तवी कर दिया था. इसके बाद अब नए सिरे से उन्हें बुलाया गया है.
एसआईटी की टीम पहले ही बिक्रम सिंह मजीठिया से पूछताछ कर चुकी है. पहले यह सिट एडीजीपी मुखविंदर सिंह छीना की अगुवाई में काम कर रही है. 31 दिसंबर को वह रिहा गए थे. पंजाब सरकार ने नाई एसआईटी का गठन किया था. फिर इसकी अगुवाई पटियाला के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को दी गई.
- छत्तीसगढ़ के 36 बंधक मजदूरों को महाराष्ट्र से छुड़ाया गया, परिजनों ने मुख्यमंत्री से लगाई थी मदद की गुहार
- महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट ऑफर, इस दिसंबर में अपनी पसंदीदा SUVs लेकर जाएं घर
- CG Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत हुआ OBC आरक्षण, आदेश राजपत्र में प्रकाशित …
- पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा मरीज के लिए बनी वरदान, छतरपुर से गंभीर हालत में रेफर महिला का भोपाल में हुआ इलाज
- मौत की ठोकरः ट्रैक्टर-ट्राली से जा भिड़े चाचा-भतीजे, दोनों ने तोड़ा दम, इलाके में मचा कोहराम