IIFL Finance Gold Loans: IIFL फाइनेंस अब नए गोल्ड लोन नहीं दे पाएगा. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आरबीआई को गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई अनियमितताएं मिली हैं. हालाँकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन ग्राहकों को सेवा जारी रख सकेगी.

RBI ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों से सेंट्रल बैंक कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन और ऑडिटरों के साथ इन कमियों पर चर्चा कर रहा था, लेकिन अब तक कोई सार्थक सुधारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में ग्राहकों के समग्र हित में यह प्रतिबंध जरूरी था.

आरबीआई के निरीक्षण में कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में 4 बड़ी कमियां पाई गईं:

  • ऋण मंजूरी के समय सोने की शुद्धता और वजन की जांच करने और नीलामी में डिफॉल्ट करने में अनियमितताएं हुईं.
  • ऋण-से-मूल्य अनुपात का भी उल्लंघन किया जा रहा था. यानी तय सीमा से ज्यादा लोन बांटे जा रहे थे.
  • कंपनी नकद में ऋण वितरण और संग्रहण की सीमा का भी उल्लंघन कर रही थी.
  • आरबीआई को ग्राहकों के खातों पर लगने वाले शुल्क आदि में पारदर्शिता की कमी मिली.

500 से अधिक शहरों में 2600 से अधिक शाखाएँ 

आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड एक वित्तीय सेवा कंपनी है. यह अपनी सहायक कंपनियों – आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड, आईआईएफएल समस्त फाइनेंस लिमिटेड और आईआईएफएल ओपन फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करता है.

इनमें होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी पर लोन और माइक्रो फाइनेंस जैसे लोन शामिल हैं. कंपनी की 500 से अधिक शहरों में 2600 से अधिक शाखाएँ हैं जिनके माध्यम से यह अपनी सेवाएँ प्रदान करती है.

3.94% की गिरावट के साथ बंद हुआ स्टॉक

सोमवार को आईआईएफएल के शेयर 3.94% की गिरावट के साथ 598 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में इस शेयर ने 31.75% का रिटर्न दिया है. इस साल स्टॉक सपाट रहा है. इस साल स्टॉक में -0.79% की गिरावट आई है. 5 साल में स्टॉक 226.53% बढ़ गया है.