मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी। इसमें 25 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा के लिए नजदीकी स्कूलों में 11 हजार 986 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में शामिल होंगे।
एमपी में इस साल 1 लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्राइवेट स्कूल और मदरसों के करीब 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621 छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग में एक आईटी पोर्टल तैयार किए हैं। इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त व्यवस्था ऑनलाइन की गई है।
इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन परीक्षा केदो का निर्धारण, केंद्र अध्यक्षों की मैपिंग, सामग्री वितरण, अधिकारियों के संपादन के साथ ही विद्यार्थियों के रोल नंबर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रधान की गई है। पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्य और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक