सुधीर दंडोतिया/शब्बीर अहमद/ भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां  जोरों-शोरों से शुरू कर दी है। बीजेपी ने 195 सीटों पर तस्वीर साफ कर दी है और अपने दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं कांग्रेस भी अपनी दिग्गजों की पहली लिस्ट जारी करने की तैयारी में है।

पूर्व CM शिवराज को विदिशा से मिला टिकट, 4 बार के मुख्यमंत्री रहे, 5 बार यहीं से बने थे सांसद, जानें राजनीतिक सफर

बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम से पर्दा भले हट गया हो लेकिन 5 सीटों पर अब भी नाम की घोषणा होनी बाकी है। पार्टी के नेता अब दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है जिससे कई सीटों पर किन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा यह भी साफ हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक बीजेपी 7 या 8 मार्च को अपनी अगली सूची जारी कर सकती है। वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट 8 या 9 मार्च तक आ सकती है।  

गुना का गणित; जिस पारिवारिक सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को 2019 में मिली थी हार, अब वहीं से BJP ने दिया टिकट, जानिए उनके राजनीतिक जीवन से जुड़ी अहम बातें

कांग्रेस ने 7 मार्च को शाम 6 बजे CEC की बैठक बुलाई गई है। CEC की बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, लक्ष्यदीप, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वी नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के नाम पर चर्चा होगी।आशंका है कि इसके बाद 8 या 9 मार्च कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश से 10 से 15 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बैतूल, ,छिंदवाड़ा, राजगढ़, बालाघाट, झाबुआ, गुना, धार, देवास, सीधी लोकसभा सीट पर सबसे पहले नाम घोषित किए जाएंगे। 

BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने पहली लिस्ट में चौंकाया, इन 6 सांसदों का टिकट कटा, 5 सीटों पर बदले चेहरे, जानें किन नए चेहरों पर लगाया दांव ?

बीजेपी से इन दिग्गजों को मिल सकता है टिकट 

इंदौर – दिव्य गुप्ता, माला सिंह ठाकुर का नाम

उज्जैन – मीना जोनवाल, चिंतामणि मालवीय के नाम

बालाघाट – वैभव पंवार और मौसम बिसेन के नाम का पैनल

धार और छिंदवाड़ा से अब तक किसी के नाम की चर्चा सामने नहीं आई है। पांचों सीट काफी अहम मानी जाती है इसलिए बीजेपी ने अब तक इसके प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है। 

 MP की 24 सीट पर चार महिलाओं को मिला टिकट, इस सिटिंग सांसद की जगह वन मंत्री की पत्नी पहली बार लड़ेंगी चुनाव, जानिए किन पर कहां से जताया भरोसा

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के संभावित दावेदार

कांग्रेस में अधिकतर सीटों पर बना दो नामों का पैनल

मुरैना –  नीटू सिकरवार , बलवीर दंडोतिया, रमेश गर्ग

इंदौर लोकसभा –  स्वप्निल कोठारी ,सत्यनारायण पटेल

खंडवा -अरुण यादव और किशोरी देवी शिवकुमार

राजगढ़ –  प्रियव्रत सिंह,चंदर सोंधिया

देवास –  विपिन वानखेड़े, सज्जन सिंह वर्मा

उज्जैन – महेश परमार, रामलाल मालवीय

धार – महेंद्र कन्नौज,हनी बघेल

खरगोन- बड़वानी पोरलाल खरते, ग्यारसीलाल रावत

विदिशा –  अनुमा आचार्य, शशांक भार्गव

भोपाल –  मोनू सक्सेना, श्याम शंकर श्रीवास्तव

नर्मदापुरम – आशुतोष चौकसे, देवेन्द्र पटेल,संजू शर्मा,मनीष राय

बैतूल – रामू टेकाम

छिंदवाड़ा –  नकुलनाथ

बालाघाट – हीना कांवरे,अनुभा मुंजारे,सारस्वत

मंडला – अशोक मसकोले, नारायण पट्टा

टीकमगढ़ –  किरण अहिरवार,पंकज अहिरवार, संजय कस्गर

भिंड – दतिया, फूलसिंह बरैया, देवशीष जरारिया

गुना – वीरेंद्र रघुवंशी,जयवर्धन सिंह

ग्वालियर – प्रवीण पाठक, लाखन सिंह यादव, रामवेसक सिंह गुर्जर

झाबुआ – कांतिलाल भूरिया, हर्ष विजय गहलोत, जेवियर मेडा

जबलपुर – तरुण भनोट, दिनेश यादव

दमोह – प्रताप सिंह लोधी, मनू मिश्रा

सीधी – कमलेश्वर पटेल या उनके परिवार का कोई सदस्य

सतना –  अजय सिंह, नीलांशु चतुर्वेदी, दिलीप मिश्रा, सिद्धार्थ कुशवाह

रीवा – अजय मिश्रा बाबा, अभय मिश्रा सेमरिया, राजेंद्र शर्मा

शहडोल, – रमेश सिंह, फुंदेलाल मार्को

सागर- अरुणदय चौबे, प्रभु ठाकुर,राजा बुंदेला

मंदसौर – विपिन जैन, स्वप्निल नाहटा

24 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 

बीते 2 मार्च को बीजेपी ने 195 सीट और मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है। देखें कहां से कौन है उम्मीदवार 

मध्य प्रदेश से इन नामों का किया ऐलान

मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर

भिंड- संध्या राय

ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा

गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर- लता वानखेड़े

टीकमगढ़- वीरेंद्र खटीक

दमोह- राहुल लोधी

खजुराहो- वीडी शर्मा

सतना- गणेश सिंह

रीवा- जनार्दन मिश्रा

सीधी- डॉ राजेश मिश्रा

शहडोल- हिमाद्री सिंह

जबलपुर- आशीष दुबे

मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगाबाद- दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल- आलोक शर्मा

राजगढ़- रोडमल नागर

देवास- महेंद्र सिंह सोलंकी

मंदसौर- सुधीर गुप्ता

रतलाम- अनीता नगर सिंह चौहान

खरगोन- गजेंद्र पटेल

खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतूल- दुर्गादास उइके

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H