भोपाल: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरिफ मसूद पर नाबालिग बेटे से खुद का वोट डलवाने का आरोप है। मतदान के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का वीडियो वायरल हुआ था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही थी।

बता दें कि 7 मई को आरिफ मसूद और उनका परिवार मतदान केंद्र पहुंचे थे। वोट डालते वक्त उनके साथ उनके नाबालिग बेटे भी साथ दिखाई दिए थे। मतदान की गोपनीयता भंग करने के मामले में भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर FIR दर्ज की गई है। भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में मामला दर्ज हुआ है।

बड़ी खबर: MP के पूर्व कृषि मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, नाती के साथ मतदान करते फोटो हुई थी वायरल, पीठासीन अधिकारी भी निलंबित

पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल पर भी कार्रवाई

उधर पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल समेत अन्य तीन पर भी हरदा सिटी कोतवाली में FIR दर्ज की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कोतवाली हरदा में रविवार को सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से प्राप्त पत्र के आधार FIR दर्ज की गई है।

CM मोहन वोट डालने कल जाएंगे उज्जैन, NOTA के समर्थन को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- पहले प्रत्याशी खोया और अब बुद्धि

पीठासीन अधिकारी भी निलंबित

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान हुआ था। इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर अपने परिवार के साथ मतदान किया। लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें वोट डालते समय उनके पास एक छोटा बच्चा खड़ा था। बच्चा उनका नाती बताया जा रहा है। मामले में पीठासीन अधिकारी को भी निलंबित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H