इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अज्ञात जंगली जानवर ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. हादसे को लेकर जानवर द्वारा युवक का शिकार किए जाने की बात सामने आई है. फिलहाल, वन अमला इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र के कोठी वन परिक्षेत्र की है।

दरअसल, मोनी बाबा आश्रम के पास नर्मदा किनारे से अज्ञात जानवर ने युवक को घसीट कर झाड़ियां में ले जाकर उसका शिकार किया है. यह खबर लोगों में फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गश्त के दौरान वनकर्मी ने युवक की लाश को झाड़ियों में पड़ा देखा. जिसकी सूचना उसने तुरंत डिप्टी रेंजर आनंदराम खांडेकर को दी. सूचना के मिलते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया.

नाबालिग से गैंगरेप: बहला-फुसलाकर ले गए गेस्ट हाउस, फिर डरा धमका कर किया दुष्कर्म, 1 आरोपी गिरफ्तार

हालांकि, विभागीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. जिस क्षेत्र से युवक का शव बरामद हुआ है, उस क्षेत्र में तेंदुए और लकड़बग्घे का मूवमेंट बना रहता है. लेकिन विभाग अभी इस बात का पता लगाने में जुटा हुआ है कि हमला किस जानवर ने किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह तेंदुआ या लकड़बग्घा हो सकता है. फिलहाल, इस मामले को जांच में लिया गया है.

न्यूड Video के जरिए साइबर ठगी का जाल: पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर वीडियो कॉल में युवती ने उतार दिए कपड़े, बुरा फंसा इंजीनियरिंग स्टूडेंट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H