इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में आज भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में आज किसानों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देते हुए किसानों में मांग की है कि विधानसभा चुनाव मे पार्टी के घोषणापत्र में वादा किया गया था कि प्रदेश के किसानों को गेंहू का मूल्य 2700 रूपये प्रति क्विटल एवं धान का 3100 रूपये प्रति क्विटल दिया जायेगा.

QUEENS On The WHEEL: 25 से अधिक महिला बाइकर्स कल पहुंचेंगी खजुराहो, पहुंचा रहीं महिला सुरक्षा का संदेश

किसानों ने का कहना है कि सभी चुनावी सभाओं में बीजेपी पार्टी के बड़े और जिम्मेदार केन्द्रीय नेताओं ने अपने भाषणों में भी इस बात का दावा किया है. आज प्रदेश के सभी जिलों में भारतीय किसान संघ ज्ञापन के माध्यम से आप को वादा याद दिला रहे हैं. विश्वास करते हैं कि जो धान बिक चुके हैं उस पर घोषित बोनस एवं गेंहू की घोषणा अनुसार खरीदी की अविलंब व्यवस्था की जाएगी.

क्या छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे प्रहलाद पटेल ? मंत्री बोले- मैं कभी मना नहीं करता

ज्ञापन देने आए किसनों ने कहा कि चुनाव के समय जो सरकार ने किसानों को गेंहू का मुल्य 2700 रूपये प्रति क्विटल एवं धान का मूल्य 3100 रूपये प्रति क्विटल देने का वादा किया. उससे पूरा किया जाए. इसको याद दिलाने के लिए आज हम पूरे प्रदेश में ज्ञापन दे रहे हैं. गेहूं खरीदी की तारीख नजदीक है. सोसाइटियों पर खरीदी की तैयारी शुरू हो गई है, इसलिए सरकार गेहूं खरीदी को लेकर अपने वादे को जल्द पूरा करें, वरना किसान आंदोलन करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H