शशांक द्विवेदी, खजुराहो/छतरपुर. मध्य प्रदेश में साहसिक पर्यटन गतिविधियों के विकास, पर्यटन स्थलों, वन्य प्राणियों, प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों, कला संस्कृति धरोहर के विषय में राष्ट्र व्यापी प्रचार-प्रसार व नवाचार पर्यटन की गतिविधि के तहत अब महिला बाइकर्स पर्यटन केन्द्रों के भ्रमण पर निकली हैं।

यह दल विश्व प्रसिद्ध खजुराहो का भी भ्रमण भी करेगा। महिला बाइकिंग इवेंट क्वीन्स ऑफ व्हील के नाम से इसका आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के माध्यम से आयोजित महिला बाइकिंग इवेंट में देश एवं प्रदेश की 25 से अधिक महिला बाईकर्स भाग ले रही हैं।

400 नवआरक्षकों का दीक्षांत समारोह: प्रदेश के विभिन्न जिलों में होंगे पदस्थ, देश भक्ति जन सेवा की ली शपथ

महिला बाईकर्स का यह दल 6 मार्च को ओरछा, निवाड़ी और बमीठा होते हुए खजुराहो पहुंचेगा तथा पायल होटल में रात्रि विश्राम करेगा। 7 मार्च को यह दल खजुराहो से छतरपुर ,गुलगंज और बड़ा मलहरा होते हुए सागर के लिए रवाना होगा।

आपको बता दें कि यह दल 2 मार्च को भोपाल से रवाना हुआ था,यह इवेंट प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए 8 मार्च को भोपाल पहुंचेगा जहां 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर समापन होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H